Welcome to official Shubh TV Channel-Online Hindu Spiritual & Religious Website India, which is dedicated to Indian Spirituality, Religion, Culture & Philosophy.
It is believed that Bhang is the favorite drink of Lord Shiva. On the occasion of Maha shivratri, people dance and chant with name of Bhole Shakara Mahadev Shiva. He dances on beats of damaru to illuminate the surrounding for his devotee.
These are very powerful Siddhi Mantras. It is believed that if these mantras chanted with pure devotion, gives a positive results. Lord Ganesh is known as God of Knowledge and prosperity.
She is praying to god, asking him to free her from illusion of this world. This world is full of desires, wishes & ties. She wants to see a God in front of her with his enchanting presence so she can forget and devote her life to him.
|| Jay Ramdev Pir Ki ||
Jagat Ke Rang Kya Dekhu by Jaya Kishori Lyrics
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है। क्यों भटकूँ गैरों के दर पे तेरा दरबार काफी है॥
नहीं चाहिए ये दुनियां के निराले रंग ढंग मुझको, निराले रंग ढंग मुझको चली जाऊँ मैं वृंदावन चली जाऊँ मैं वृंदावन तेरा श्रृंगार काफी है जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है
जगत के साज बाजों से हुए हैं कान अब बहरे हुए हैं कान अब बहरे कहाँ जाके सुनूँ बंशी कहाँ जाके सुनूँ बंशी मधुर वो तान काफी है जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है
जगत के रिश्तेदारों ने बिछाया जाल माया का बिछाया जाल माया का तेरे भक्तों से हो प्रीति तेरे भक्तों से हो प्रीति श्याम परिवार काफी है जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है
जगत की झूटी रौनक से हैं आँखें भर गयी मेरी हैं आँखें भर गयी मेरी चले आओ मेरे मोहन चले आओ मेरे मोहन दरश की प्यास काफी है
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है क्यों भटकूँ गैरों के दर पे तेरा दरबार काफी है